दुर्ग

बाबा गुरु घासीदास व सतनामी समाज पर टिप्पणी, सौंपा ज्ञापन, एफआईआर की मांग
01-Apr-2024 7:56 PM
 बाबा गुरु घासीदास व सतनामी समाज पर टिप्पणी, सौंपा ज्ञापन,  एफआईआर की मांग


उतई, 1 अप्रैल।  इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर बाबा गुरु घासीदास व सतनामी समाज पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने के विरोध में दुर्ग तहसील सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी उतई को ज्ञापन सौंपकर दोषीपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

दुर्ग तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष दिनेश देशलहरे ने बताया कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर अनजान व्यक्ति द्वारा हमारे समाज के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के फोटो पर अश्लील दिखाते हुए पोस्ट किया गया तथा सतनामी समाज को पोस्ट के माध्यम से गाली दिया गया,  जिससे समस्त सतनामी समाज आक्रोशित है। 

उन्होंने कहा कि सतनामी समाज बाबा के बताए हुए मार्ग पर चलते हैं। इसलिए  हिंसक रास्ता न अपनाकर  आज हम शांतिपूर्वक उस अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए उतई थाना प्रभारी  को ज्ञापन सौंपा। अगर उसके बाद उस  पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो हम लोग आक्रामक रूप से उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर दुर्ग तहसील सतनामी समाज अध्यक्ष दिनेश देशलहरे, नन्हें महिपाल,नारायण गायकवाड,  हरीश कुर्रे ,हेमंत देशलहरे ,कुलदीप टंडन, किशोर कुर्रे, कन्हैया गायकवाड ,घनश्याम बंजारे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news