दुर्ग

ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन, आलिया व विराट बने विजेता
02-Apr-2024 2:27 PM
ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन, आलिया व विराट बने विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के कार्यालय मैत्री नगर, रिसाली, भिलाई में  नौ दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बीते कल रविवार 31 मार्च को प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी  की विशेष उपस्थिति में किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद सुनंदा चंद्राकर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास एवं विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल, रमेश अग्रवाल थे। 

प्रशिक्षण शिविर में दुर्ग जिले के  25 बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शतरंज की प्रारंभिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर की मुख्य प्रशिक्षक विक्रम अवार्डी फिडे इंस्ट्रक्टर ङ्खस्नरू किरण अग्रवाल एवं फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन थे। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत प्रशिक्षार्थियों के बीच 3 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिनमें बिगनर ग्रुप में सीएम आलिया प्रथम, गौरव गरहे द्वितीय तथा वैभवी शर्मा तृतीय रही।

इसी प्रकार एडवांस ग्रुप में विराट अय्यर प्रथम, अलंकृत माहेश्वरी द्वितीय तथा अक्ष लुनिया तृतीय रहे। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रशिक्षार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के कोषाध्यक्ष  तुलसी सोनी ने किया।  कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी एस.के. भगत, ललित वर्मा, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, जयन्ता दास, दिव्यांशु उपाध्याय चित्रांश अग्रवाल,इम्तियाज अली के अलावा अभिभावक एवं नागरिक गण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news