बलौदा बाजार

बैंक में दोपहर एक बजे रुपए खत्म
04-Apr-2024 8:53 PM
बैंक में दोपहर एक बजे रुपए खत्म

घंटों इंतजार के बाद किसानों को शाम को भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 अप्रैल। जिला सहकारी बैंक बलौदा बाजार में बुधवार को सुबह से ही कैश खत्म हो जाने की वजह से किसानों का भुगतान शाम 5.45 तक नहीं हो पाया था। इस दौरान चिलचिलाती धूप में बैंक के अंदर व सडक़ों पर खड़े किसान तेज गर्मी की परेशान होते रहे। शाम 6 बजे के बाद रायपुर से कैश वैन पहुंचने के पश्चात रात करीब 8 बजे तक किसानों को राशि दी गई। वहीं दोपहर 1 बजे के पूर्व ही ऐसे किसानों का भुगतान किया गया, जिसमें भुगतान की राशि कम थी।

बुधवार को शाम करीब 6 बजे बैंक के सामने सडक़ पर बड़ी संख्या में किसानों को देख मीडिया ने उनसे चर्चा की। जिस पर तेजराम, जगत, तिहारु, पंचराम कोसले सलोनी, विजय सिंह, बल्ला यादव बोईरडीह, फागुनराम डमरू ने बताया कि वह प्रात: 9 बजे से रकम निकालने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुंचे थे, परंतु बैंक में उपलब्ध रुपए समाप्त हो जाने की वजह से उनका भुगतान नहीं हो पाया।

बड़ी संख्या में उम्र दराज बुजुर्ग भी बैंक के सामने ही फर्श पर बैठकर रुपए आने का इंतजार करते रहे। तपती धूप की वजह से दोपहर में कुछ बुजुर्ग किसानों को बेचैनी की भी शिकायत हुई। जिसके चलते ऐसे किसान बिना राशि आहरित किए ही घर वापस लौट गए।

बैंक में उपस्थित कैशियर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि करीब 250 किसानों का भुगतान किया जाना है। शाम 6 बजे कैश वैन के आने के साथ ही भुगतान प्रारंभ कर दिया जाएगा।

लूटपाट की आशंका से किसान भयभीत

बहुत से किसान दूर दराज के ग्रामों से बलौदाबाजार पहुंचे थे। दिनभर इंतजार के बाद शाम करीब 8 बजे राशि प्राप्त हुई। इस दौरान बहुत से किसान बड़ी संख्या में बड़ी रकम लेकर अपने गांव तक सकुशल पहुंचने को लेकर भयभीत नजर आए।

किसानों ने बताया कि वह अपने बच्चों के विवाह, कृषि कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्य हेतु राशि आहरित करने पहुंचे थे। रुपए न होने की वजह से उन्हें बैंक के बाहर तपती धूप में खड़े होकर रुपए आहरित करने का इंतजार करना पड़ा।

स्थिति में होगा सुधार- प्रबंधक

मामले के संबंध में शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बलौदाबाजार रमेश धावलकर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रायपुर से ही रुपए शाखा में नहीं पहुंचे थे। इसकी वजह से स्थिति निर्मित हुई है। आगामी दिनों स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news