महासमुन्द

खल्लारी मंदिर में चोरी के आरोप में 3 नाबालिग बंदी
08-Apr-2024 4:08 PM
खल्लारी मंदिर में चोरी के  आरोप में 3 नाबालिग बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
महासमुंद जिले की महासमुंद थाना पुलिस ने खल्लारी मंदिर बागबाहरा रोड में हुये चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में 3 नाबालिगों को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस तरह है कि थाना सिटी कोतवाली महासमुंद क्षेत्र में स्थित खल्लारी मंदिर बागबाहरा रोड में अज्ञात चोर के द्वारा चांदी का 10 आंख जिसका वजन लगभग 05 ग्राम कीमती करीब 500 रुपए का था एवं पिछले नवरात्रि से अभी तक का चढ़ौतरी रकम लगभग 1100 रुपए की चोरी हुई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महसमुंद में अपराध धारा 380, 457 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान चोरी की घटना में शामिल 3 नाबालिगों के पास से नगदी रकम एवं चांंदी की आख को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तीनों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news