महासमुन्द

छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी से बचने दी जानकारी
09-Apr-2024 2:31 PM
छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी से बचने दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 अप्रैल। सोमवार को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद डाइट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद एवं हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर के विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जानकारी व जागरूकता पर शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रायपुर के विधि छा़त्र आयुष देवांगन, श्रेया, सुरेश एवं अंश पाराशर ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन तथा शार्ट मूवी दिखाकर वर्तमान में की जा रही ऑन लाईन ठगी, सायबर अपराधों से बचने के उपाय बताया। उन्होंने इस सम्बन्ध में उपलब्ध विधिक उपायों के बारे में जानकारी दी।

मालूम हो कि वर्तमान में मोबाइल पर लिंक या एसएमएस भेजकर अनेक प्रकार के प्रलोभन देकर ऑनलाइन, सायबर ठगी की घटनाएं लगातार सुनने में आ रही है। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के विद्यार्थियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उपरोक्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम से न सिर्फ  लोगों को जानकारी मिली बल्कि सायबर ठगी की बढ़ती हुई घटनाओं के रोकथाम में सहायक साबित हुई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news