महासमुन्द

हिन्दू नववर्ष पर शारदा मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
09-Apr-2024 2:48 PM
हिन्दू नववर्ष पर शारदा मंदिर  से निकलेगी शोभायात्रा

घरों में भगवाध्वज, आंगन में रंगोली बना दीप जलाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अप्रैल।
हिन्दू नववर्ष उत्सव आयोजन समिति  9 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की शाम भव्य शोभायात्रा निकालेगी। शोभायात्रा तुमगांव रोड मां शारदा मंदिर से प्रारंभ होकर बरोंडा चौक मां दुर्गा मंदिर में समाप्त होगी। शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए समिति के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति के सदस्य धीरज सिन्हा, रितेश गोलछा, जितेन्द्र साहू, विक्रम ठाकुर, खिलावन बघेल, शैलेन्द्र गुप्ता, अग्रज शर्मा, मनीष साहू,अनुपम त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी और सुनील पाटिल ने कल प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनारस से आ रहे कलाकारों द्वारा अघोरी की वेशभूशा में महाकाल की बारात होगी। साथ ही ड्रोन की सहायता से आदमकद हनुमान जी उड़ते हुए दिखाई देंगे। 

इसके अलावा शोभायात्रा में ध्वजवाहक, राउतनाचा,अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर का प्रतिरूप, जय सोनई रूपई बालक झांकी, भजन मंडली और कोसरंगी गुरूकुल के विद्यार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन होगा। बताया कि समिति 2016 से कोरोनाकाल को छोडक़र शहर में निरंतर शोभायात्रा निकाल रही है। गत वर्ष शोभायात्रा में शहर सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। इस साल भी सनातनी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है।

यह शोभायात्रा शाम 5 बजे मां शारदा मंदिर तुमगांव रोड से प्रारंभ होगी जो ओवर ब्रिज से होते हुए बग्गा स्टोर, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी से होते हुए बरौंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में समाप्त होगी। सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि नववर्ष के दिन पुरुष, युवा, भगवा या पीले धोत कुर्ता या कुर्ता पायजामा पहनें। महिलाएं व युवतियां इसी रंग की साड़ी या सलवार सूट पहनकर शामिल हों। 

सदस्यों ने शहरवासियों से यह भी अपील की है हिन्दू नववर्ष के दिन अपने घरों में भगवाध्वज लगाकर घर आंगन में रंगोली बनाएं और शाम को दीप अवश्य जलाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news