दुर्ग

बेमौसम बारिश से किसान चिंतित
10-Apr-2024 2:34 PM
बेमौसम बारिश से किसान चिंतित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अप्रैल।
जिले में लगातार तीसरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई। इस दौरान कहीं कहीं थोड़ी ओलावृष्टि भी हुई इस बेमौसम बारिश रबी फसल ले रहे किसान काफी चिंतित है। 

किसानों का कहना कि बारिश से नुकसान तो हो ही रहा हैं। वहीं पूरी तरह मौसम नहीं खुलने से कीट व्याधियों के प्रकोप की वजह से और ज्यादा नुकसान की संभावना बढ़ गई है। इससे विभिन्न फसलों के उत्पादन तो प्रभावित होगा ही वहीं फसलों की सुरक्षा के लिए औषधियों की छिडक़ाव में और अतिरिक्त लागत बढ़ेगी। जिले में आज कुल मि मी औसत वर्षा दर्ज की गई वहीं तहसीलवार वर्षा रिपोर्ट के अनुसार पाटन तहसील अंतर्गत सर्वाधिक 18.2 मिमी औसत वर्षा हुई। 

इसी प्रकार अहिवारा 11.4, धमधा 7.6, बोरी 2, दुर्ग 1 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 2.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार नीचले वायुमंडल में नमी का प्रवेश हो रहा है। इसकी वजह  बारिश की संभावना है। कहीं कहीं हल्की बारिश होने के साथ अंधड़ भी चल सकता है। जिले में तापमान सामान्य से काफी कम है। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जोकि सामान्य से 4 डिग्री कम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news