दुर्ग

सिंधिया नगर में 14 से बसंती पूजा का आयोजन
10-Apr-2024 2:55 PM
सिंधिया नगर में  14 से बसंती पूजा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 अप्रैल। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधिया नगर कालीबाड़ी समिति द्वारा चैत्र नवरात्र की षष्टि  तिथि 14 अप्रैल से बंग समुदाय द्वारा बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन सिंधिया नगर कालीबाड़ी प्रांगण में किया जा रहा है।  समिति के महासचिव शीतल दास ने बताया कि यह आयोजन का 16 वर्ष है। पहले दिन मां का आमंत्रण और अधिवास वैदिक मंत्र कर के साथ पुरोहित देवाशीष मिश्रा द्वारा विधि विधान से किया जाएगा। पूजा हर दिन सुबह 8.30 शुरू होगी एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम 11 से होगा संध्या आरती शाम 7 होगी। बसंती उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 15,16 एवं 17 अप्रैल की शाम को 7.30 से मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक सचिव गौतम सील के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष प्रशांत सरकार ने बताया कि सप्तमी अष्टमी और नवमी तीनों दिन भक्तों के लिए माता का भंडारा भोग वितरण का कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से रखा गया है। अध्यक्ष मोंटू दे, उपाध्यक्ष एसके भौमिक, दिलीप कुमार बोस, गिरधारी पांडा, महिला विंग की सदस्य ए. दास, सुमोना दास आदि पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news