दुर्ग

एनएसयूआई की होगी अहम भूमिका-राजेन्द्र साहू
11-Apr-2024 3:00 PM
एनएसयूआई की होगी अहम भूमिका-राजेन्द्र साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 अप्रैल। राजीव भवन में लोकसभा स्तरीय एनएसयूआई की बैठक हुई। बैठक में दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। लोकसभा स्तरीय चुनावी बैठक में दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा दुर्ग, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, वैशाली नगर, पाटन और बेमेतरा जिले से साजा, नवागढ़, बेमेतरा विधानसभा सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र से सभी ब्लॉक से करीब 300 पदाधिकारीगण बैठक में शामिल हुए।

बैठक में राजेंद्र साहू ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के हर छोटे कार्यकर्ता का चुनाव है और हर कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा का प्रत्याशी है। हम सबको मिलकर यह चुनाव लडऩा है, और जीतना है।

युवा कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को हर घर तक पहुंचाएं। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने जनता को केवल गुमराह करने का काम किया है। इस बार देशवासी भाजपा को जवाब देंगे और देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि जिले के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभी वार्ड और महाविद्यालय सहित पूरे जिला में अपनी पूरी टीम के साथ ताकत से इस चुनावी रण में जा रहे हैं। निश्चित है इस बार कांग्रेस पार्टी दुर्ग लोकसभा चुनाव को जीतने में कामयाब होगी। मंच संचालन कांग्रेस महामंत्री अनीस रजा ने किया।

बैठक में राहुल शर्मा आनंद ताम्रकार, आदित्य नारंग, सौरभ ठाकुर, राजू साहू, गुरलीन सिंग, मोनल सिन्हा, जितेंद्र जोशी, गोल्डी वर्मा, अजीत चतुर्वेदी, शिखा गेंद्रे, हेमलता साहू, पायल, आयुष टिकरिया, रवि साहू, बॉबी गिल, मोहम्मद मुजम्मिल, अभय, हर्ष सैनी, दीपक पाल, अमन कुमार, संगम यादव, राहुल शर्मा, सैयद अंसारी, दिनेश निषाद, चंदन, रोहन साहू, हर्ष, युवराज साहू, हितेश साहू, गजेंद्र पारकर, अमोल वर्मा, सचिन कुमार, विनीश साहू, अख्तर चौहान, प्रियांश, वरुण केवल्तानी, प्रभुराज सिंग, भावेश वर्मा, गोविंद, शाश्वत पांडे, रूपेश शर्मा, मुरली डडसेना, जैद खान, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, पुष्पराज, मनीष साहू सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक पश्चात राजेन्द्र साहू भिलाई वैशाली के रिसाली ब्लॉक में जनसंपर्क में रहे जिसमें मरोदा स्टेशन चौपटी से स्टेशन मरोदा मार्केट वार्ड 65 में दौरा किए। भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पार्षद सुभद्रा सिंह के निवास पर बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करते हुए दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को विजय दिलाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news