दुर्ग

ट्रेन में छोड़ा बैग, आरपीएफ ने उतारा
11-Apr-2024 3:03 PM
ट्रेन में छोड़ा बैग, आरपीएफ ने उतारा

दुर्ग, 11 अप्रैल। अमरकंटक एक्सप्रेस में कोच एस सी 3 बर्थ नंबर 40 के यात्री द्वारा भूल वश बैग छूट जाने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई ने यात्री के बैग को भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर उतार कर सुरक्षित रखा। इसके बाद यात्री द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित किया गया। पीडि़त यात्री हिमेश सतीश भंडारी निवासी बोरीवली गोरेगांव थाना मुंबई ने उक्त बैंक को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षित प्राप्त किया। जानकारी के मुताबिक भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में हिमेश भंडारी कटनी से रायपुर तक की यात्रा कर रहा था। रायपुर स्टेशन आने पर उसने अपने काले रंग के बिट्टू बैग को ट्रेन में ही भूल वश छोड़ दिया था। इसके बाद यात्री ने 139 में शिकायत दर्ज कराई और पीडि़त यात्री ने बताया कि उक्त बैग में टिफिन, मोबाइल चार्जर, हाथ घड़ी, एयरफोन तथा नगदी रकम 28 हजार रखे हुए हैं। पुलिस ने उक्त पि_ू बैग को पावर हाउस में उतरकर यात्री के सुपुर्द किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news