महासमुन्द

आत्मानंद में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पहले ही दिन सर्वर डाउन
11-Apr-2024 7:07 PM
आत्मानंद में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पहले ही दिन सर्वर डाउन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 11 अप्रैल। महासमुंद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम और हिंदी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। लेकिन पहले ही दिन सर्वर डाउन होने से आवेदन भरने में पालकों की परेशानी बढ़ गई। आवेदन करने च्वॉइस सेंटरों में पालकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। सर्वर डाउन होने से दोपहर तक पोर्टल ही नहीं खुला। दोपहर बाद पोर्टल खुला और पालकों ने आवेदन किए लेकिन एक फॉर्म भरने 15 से 20 मिनट लग गए। जबकि एक फॉर्म भरने में 5 मिनट लगता है।

मालूम हो कि महासमुंद जिले में 13 आत्मानंद स्कूल हैं। शहर में आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के दोनों ही स्कूल संचालित हैं। इसके अलावा भंवरपुर, भूकेल, सांकरा, कोमाखान, तुमगांव, पटेवा, पिथौरा, बसना, बागबाहरा और सरायपाली में आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जाएगा। छात्राओं की संख्या कम होने पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन केसाथ पालक की मृत्यु प्रमाण.पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

आत्मानंद विद्यालय में पूर्व से ही अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को आवेदन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं व कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। 5 से 10 मई के बीच निकलेगी लॉटरी आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। सेजेस के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन करने की भी सुविधा है। एक विद्यार्थी एक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकेगा। आवेदन के बाद लॉटरी 5 मई से 10 मई के बीच निकाली जाएगी। एडमिशन की प्रक्रिया 11 से 15 मई तक चलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news