महासमुन्द

मतदान के दौरान महिलाएं संभालेंगी 85 बूथ
12-Apr-2024 1:44 PM
मतदान के दौरान महिलाएं संभालेंगी 85 बूथ

इस बार एक हजार महिला मतदान अफसर मोर्चे पर

महासमुंद,12 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन में इस बार लगभग एक हजार महिला मतदान अधिकारी निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्हें इस बाबत विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा में 950 महिला अधिकारियों को कल महासमुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली में प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं के अधिकार सुनिश्चित करता है। जिले में कल करीब 950 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

 ये महिला अधिकारी 85 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया संभालेंगे। इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल अधिकारी 1,2,3 सभी महिलाएं होंगी। करीब 120 मतदान केंद्रों में दो महिला अधिकारी होंगी। कलेक्टर ने कल गुरुवार को वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

  उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को कहा कि मतदान कराने में होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news