सुकमा

3 बार मुठभेड़, नक्सलियों के डंप हथियार-विस्फोटक सामान बरामद
04-May-2024 10:49 PM
3 बार मुठभेड़, नक्सलियों के डंप हथियार-विस्फोटक सामान बरामद

नक्सलियों के मांद में घुसकर 25 किमी तक पैदल चल कर सफल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा/ जगदलपुर, 4 मई। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों की टीम एवं नक्सलियों साथ 3 बार मुठभेड़ हुई।  सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के मांद में घुसकर 25 किलोमीटर तक पैदल चल कर सफल ऑपरेशन किया गया।

भीषण गर्मी में सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानें बटालियन कोर जोन में सफल संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष रूप से अपनाये जा रही जंगल वारफेयर टेक्टीस के कारण नक्सली अपने सुरक्षित माने जाने वाले कोर जोन में भी सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही में कमजोर पड़ कर भाग खड़े हुए।  अभियान के दौरान मुठभेड़ पश्चात भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया गया। नक्सलियों के कोर जोन में पहली बार विशेष रणनीति के तहत किये गए ऑपरेशन के फलस्वरूप नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में भी बिना नुकसान के सुरक्षा बल सुरक्षित है। ऑपरेशन में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर, एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी की टीम शामिल रही।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार जगरगुण्डा एरिया कमेटी इंचार्ज मनीला, सचिव माड़वी भीमे, एलओएस कमाण्डर लखमा व अन्य नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर 2 मई  को  निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर, मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, तोमेश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक डीआजी सुकमा, एवं 201, 206 कोबरा के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम चिन्नाबोडक़ेल, रायगुड़ा,  पेद्दाबोडक़ेल, मेडवाही, जोन्नागुडा, तुमालपाड़, बंडीगुड़ेम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे.

 अभियान के दौरान 3 मई को प्रात: लगभग 6 बजे चिन्नाबोडक़ेल व रायगुड़ा के मध्य नक्सलियों द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अगल-अलग जगहों पर 3 बार अत्याधुनिक एवं बीजीएल से फायरिंग की गई।

सुरक्षा बलों ने भी अपना परिचय बता कर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली जंगल, झाड़ी व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर (डम्प) कर रखे भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news