दन्तेवाड़ा

हितग्राहियों को दें लाभ
25-Jun-2024 10:10 PM
हितग्राहियों को दें लाभ

दंतेवाड़ा, 24 जून। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, राजस्व एवं वन अमले के साथ-साथ आदिवासी विभाग के  उप आयुक्त को सभी पात्र हितग्राहियों के वन अधिकार मान्यता पत्र बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टे शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली कार्य इसे गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश भी संबंधितों को दिए। इसके अलावा जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बाजार स्थल रहे साफ

कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिकारियों से से कहा कि सभी बाजार स्थल में नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बाजार स्थल पर अगर कोई भी दुकानदार के द्वारा गंदगी की जाती है तो उसके ऊपर जुर्माना करने के भी निर्देश दिए। कृषि विभाग और संबंधित विभागों से बीज का भंडारण-वितरण और रासायनिक खाद की उपलब्धता स्थिति की समीक्षा किए। बैठक के दौरान जिले के चारों विकासखण्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का समीक्षा कर आवास को त्वरित समय-सीमा के में करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त आवासों को 31 जुलाई तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित भी दिये गये। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिये गये।

  इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से शाला त्यागी पर सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही अप्रवेशी बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा। उन्होंने रनिंग वाटर के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग अंतर्गत रनिंग वाटर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news