दन्तेवाड़ा

तिलक लगा नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत
26-Jun-2024 10:41 PM
 तिलक लगा नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत

बचेली, 26 जून। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अब स्कूल खुल गये। दंतेवाड़ा के बचेली नगर में वार्ड 4 में स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने आये सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। गणवेश वितरण के साथ कक्षा 9 से 12वीं के छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया।

प्राचार्य डी के सोनी ने बताया कि आज से स्कुल खुल गये है और नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया। पहले दिन बच्चों की संख्या बहुत कम थी लेकिन आगमी कुछ दिनों से बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होंगी।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष पूजा साव, शाला समिति के अध्यक्ष कुमार स्वामी झाड़ी, एल्डरमैन ब्रम्हा सोनानी, सभी शिक्षक-शिक्षिकाए, बच्चे उपस्थित रहे। अंत में बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

दरअसल, पहले 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news