दन्तेवाड़ा

जयपुर पैर कैंप शिविर, दिव्यांगों का जीना आसान
20-Jun-2024 3:54 PM
जयपुर पैर कैंप शिविर, दिव्यांगों का जीना आसान

 दंतेवाड़ा, 20 जून। जिला प्रशासन और भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के सहयोग से  द्वारा तीन दिवसीय जयपुर फुट कैम्प का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कैंप के आयोजन से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को दिये जाने वाले सहायक उपकरणों के आवश्यकता की संभावित हितग्राहियों का सर्वे ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर कराया गया। संख्या के आधार पर शिविर स्थल तक सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई तथा समन्वय स्थापित करने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया गया।

शिविर में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण के अलावा, प्लेसमेंट कैम्प, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, बस पास भी बनाने की व्यवस्था की गई थी। आयोजित शिविर में दन्तेवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिलों बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, बिलासपुर, बेमेतरा एवं सक्ती के हितग्राही लाभान्वित हुए।

इस दिव्यांग शिविर पर पंजीयन 540, सहायक उपकरण 477, नया दिव्यांग प्रमाण-पत्र 57, आधार कार्ड-18 एवं बस पास 2 जारी किया गया था। इसके साथ ही कृत्रिम पैर-27, कृत्रिम हाथ-18, कैलिपर्स-25, ट्राई साइकिल-87, व्हीलचेयर-62, बैसाखी-42, श्रवण यंत्र-151,ब्लाइंड स्टिक-18, हैण्ड स्टिक-42, वॉकर-12 तथा एल्बो क्रच-01 नग वितरित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वृहद शिविर के  सफल संचालन भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के पदाधिकारियों, कर्मचारियों की टीम, सकल जैन समाज गीदम, युवोदय के स्वयंसेवक, नर्सिंग छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा। शिविर में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष योगदान के लिए जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा सभी का आभार व्यक्त करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news