दन्तेवाड़ा

पीएम आवास योजना, अधूरे निर्माण पर होगी कार्रवाई
25-Jun-2024 3:14 PM
पीएम आवास योजना, अधूरे निर्माण पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 25 जून। जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक सोमवार को ली गई। बैठक के दौरान जिले के चारों विकासखण्डों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का समीक्षा कर आवास को त्वरित समय-सीमा में करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के  लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त आवासों को 31 जुलाई तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हितग्राही आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को समय पर मिले, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। आवास के अभाव में विपरीत मौसम व परिस्थितियों में जरूरतमंदों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए लाभुकों के प्रति संवेदनशील बनें। उनका आवास समय पूरा कराए।

लगातार आवास निर्माण के प्रगति की मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये गये। जिले के प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने का कुल लक्ष्य 11179 स्वीकृत किया गया था जिसमें पूर्ण आवास 8667 और अपूर्ण 2512 है। जिसका प्रतिशत 77.53 है। बैठक में एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news