दन्तेवाड़ा

शौर्य स्मृति में रोचक मुकाबले
22-Jun-2024 4:30 PM
शौर्य स्मृति में रोचक मुकाबले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 22 जून। शहीद जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मिनी स्टेडियम चितालंका में किया गया। विधायक चैतराम द्वारा मां दंतेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।

समारोह का आगाज मुख्य अतिथि चेतराम अटामी द्वारा प्रतिभागी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कटे कल्याण और परसपाल की टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में कटे कल्याण की टीम विजयी रही। इसी क्रम में स्पर्धा का दूसरा मुकाबला बचेली और दंतेवाड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें बचेली ने दंतेवाड़ा को पटखनी दी।

इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में अर्जुन की फराना की उन्होंने खिलाडिय़ों से बेहतर खेल प्रदर्शन करने प्रेरित किया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने खेल भावना से क्रिकेट खेलने की सीख दी। खेल के दौरान खिलाडिय़ों से अनुशासित रहने की समझाइश? दी। उन्होंने खेल भावना को सर्वोपरि रखने की नसीहत दी।

इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, वन मंडल अधिकारी सागर जाधव, अनिल झा, एसडीएम जयंत नाहटा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसमें बड़ी संख्या में खेल प्रेमी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news