दन्तेवाड़ा

लक्ष्य साध कर करें प्रयास-कलेक्टर
25-Jun-2024 3:11 PM
लक्ष्य साध कर करें प्रयास-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 25 जून। जिला प्रशासन द्वारा जिले के मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा के 29 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के शीर्ष 100 स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का सोमवार को जिला ग्रंथालय दंतेवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस दौरान कलेक्टर, मयंक चतुर्वेदी,  छात्रों को भविष्य में बुलंदियों को छूने की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है। आप सभी प्रतिभागी अध्ययन करने में कोई कसर मत छोड़ें। लक्ष्य निर्धारित कर जमकर मेहनत कीजिए आप जिस भी सेक्टर का चयन करते है। उसके बारे में विस्तार से जानने के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ खड़ा है।दंतेवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 20 स्कूलों के 12वीं के उत्तीर्ण 107 बच्चों ने इस कार्यशाला का लाभ लिया।

जिला कलेक्टर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। सीईओ जिला पंचायत ने कहा की पढ़ाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। मेहनत में कोई कमी न रहे तो परिणाम हमेशा अच्छे होंगे। साथ ही जिले में संचालित तमाम कोचिंग सेंटरों का लाभ लेकर आगे बढऩे को कहा, तो वही एस.डी.एम. जयंत नाहटा ने बताया की हताशा को कभी खुद पर हावी होने न दे। टाईम टेबल सुनिश्चित करे। पढ़ाई के घंटे सुनिश्चित करें एक ग्राफ तैयार करें जिसे नीचे न उतरने दे और अगर असफलता भी मिल गई तो उसे चुनौती की भांति स्वीकार करे। कहां कमी रह गई ,उस पर अधिक फोकस कर आगे बढ़े।

 मार्गदर्शन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बस्त, ने जिले द्वारा चलाई जा रही छात्र हित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस पूरे कार्यक्रम में डीएमसी, श्यामलाल सोरी एडीपीओ नेहा नाथ, लक्ष्य के प्रभारी अरविंद विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं जिला परियोजना कार्यालय के सभी स्टाफ व प्रभारी शिक्षक मौजूद थे।

 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मधु ऊके द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news