दन्तेवाड़ा

नपा में मना योग दिवसनपा में मना योग दिवस
22-Jun-2024 10:37 PM
नपा में मना योग दिवसनपा में मना योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नपा बचेली के द्वारा आर ई एस कॉलोनी मंगल भवन में योगाभ्यास किया गया।

 कलेक्टर दंतेवाड़ा के समाज कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षित योगा मास्टर ट्रेनर संजीव दास एवं रुक्मणि कलिहारी के द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न योग मुद्रा का अभ्यास कराया गया।

योगाभ्यास में बचेली नपा अध्यक्ष पूजा साव शामिल हुईं। उन्होंने नगरवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 21 जून वह दिन है, जिस दिन भारतीय संस्कृति की पहल को पूरे दुनिया ने स्वीकार किया है। यह परंपरा प्रतिवर्ष आगे बढ़ता रहे और योग को सभी दैनिक जीवन में शामिल करें।

कार्यक्रम में नपा सीएमओ, पालिका स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पार्षदगण, आम नागरिक व योग शिक्षिका पूर्णिमा साहू शामिल हुईं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव  ने कहा कि योग अत्यंत प्राचीन परम्परा है। हर व्यक्ति को योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।  समय निकालकर प्रतिदिन योग कराना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news