दन्तेवाड़ा

आज से खुलेंगे स्कूल
25-Jun-2024 10:17 PM
आज से खुलेंगे स्कूल

दंतेवाड़ा, 25 जून। जिले में आज से स्कूलों के द्वारा बच्चों के लिए खुल जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चाक -चौबंद तैयारी कर ली गई है।

इस विषय में जिला मिशन, समन्वयक श्यामलाल शोरी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि विभाग द्वारा पुख्ता तैयारी की गई है। छात्रों हेतु गणवेश और पुस्तक स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। स्कूल पहुंचने वाले छात्रों को मध्यान भोजन प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन स्कूलों में मरम्मत की आवश्यकता थी। उनमें मरम्मत के निर्देश दिए गए थे।शाला प्रबंधन समितियां द्वारा उक्त कार्य करवाए जाएंगे। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों का संचालन यथावत रहेगा। आत्मानंद स्कूलों हेतु अधिकांश स्टाफ नियुक्त किया जा चुका है। वहीं संलग्नीकरण अंतर्गत शेष कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। विगत् वर्ष आत्मानंद स्कूल से ही छात्र द्वारा मेरिट में स्थान बनाया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news