दन्तेवाड़ा

योग दिवस एक दिन का नहीं चाहिए बल्कि जीवन योगमय होना चाहिए
25-Jun-2024 10:16 PM
योग दिवस एक दिन का नहीं चाहिए बल्कि जीवन योगमय होना चाहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 25 जून। यूं तो विश्व योग दिवस पर हर कोई योग करता है विभिन्न तरह के आयोजन शासकीय व अशासकीय स्तर पर आयोजित होता है। लेकिन बचेली का मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप ऐसा समूह है जो स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने नगर के लोगों को जागरूक करने मे सक्रिय है और प्रतिदिन योग कर रहे हंै।

योग दिवस के मौके पर बचेली के केंद्रीय विद्यालय मैदान में इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा योग के सारे आसान किये। मॉर्निंग युवा एनर्जी ग्रुप का कहना है कि योग दिवस एक दिन का नहीं होना चाहिए बल्कि जीवन योगमय होना चाहिए। कहा कि हर व्यक्ति को योग जीवन में धारण करना चाहिए।

 इस ग्रुप की दिलचस्प बात ये है कि इस ग्रुप के अधिकतम सदस्यों की आयु 40 वर्ष से अधिक है। लेकिन ये सदस्य अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ अन्य गतिविधियों में एक युवा ऊर्जा के साथ शामिल रहते है। कई बार इस ग्रुप ने लोगों की आर्थिक मदद भी की है।

इन सदस्यों में राम अवतार शर्मा, हनुमान महेश्वरी, अरविंद अग्रवाल, अनिल साहू, मानिक हलदर, रोशन देवांगन, चितरंजन देवांगन, यशवंत देवांगन, सुनील वर्मा,ओम प्रकाश जैन, अमिश सर, कृष्णा केशरवानी,गौरी शंकर जायसवाल, नीरज शर्मा व अन्य शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news