दन्तेवाड़ा

अस्थायी ट्रांसपोर्ट नगर में शौचालय नहीं, खुले में जाने मजूबर
20-Jun-2024 10:27 PM
अस्थायी ट्रांसपोर्ट नगर में शौचालय नहीं, खुले में जाने मजूबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 20 जून। नगर के अंतिम छोर, किरंदुल जाने वाली मुख्य मार्ग पर वार्ड 9 के अंतर्गत टेलिंग डेम के नीचे ट्रक ड्राइवरों के लिए बनाया गये अस्थायी ट्रांसपोर्ट नगर में शौचालय की सुविधा नहीं होने से चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालक खुले में शौच करने को मजबूर हंै।

आसपास के जंगल झाडिय़ों, नालियों व निर्माणाधीन तालाब के पास मजबूरन शौच के लिए जा रहे हंै, जिससे गंदगी व बदबू फैल रही है। वाहन चालकों के लिए बीटीओए ने पीने का पानी का व्यवस्था तो की है, लेकिन नहाने के लिए सही सुविधा नहीं है, जिससे खुले में नहाते हैं।

बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) में करीब 1200-1500 से ट्रकें संचालित है, जो कि एनएमडीसी के लौह अयस्क का परिवहन करती है। मेन रोड में टेलिंग डेम के नीचे अस्थायी रूप से ट्रांसपोर्ट नगर बनाया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों गाडिय़ां रूकती है।

बीटीओए द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए पूर्व में शासन को मांग की गई थी, लेकिन आज तक नहीं बना है।

इस संबंध में पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णा राव का कहना है कि बीटीओए के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनने का प्रस्तावित है, शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। लगभग 14 करोड़ रूपये के लागत से बनेगा, उसी में शौचालय व अन्य सुविधाएं होगी। शासन को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया गया है। शासन से स्वीकृति आने के बाद जिला प्रशासन से स्वीकृति लेनी पड़ेगी, फिर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जल्द ही बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जहां जरूरत नहीं वहां बन रहा शौचालय

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गौरव पथ के पास आरईएस विभाग द्वारा शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसका वहां पर कोई उपयेाग नहीं है। बल्कि बीटीओए कार्यालय के पास बनाया जाये, ताकि वाहन चालकों को लाभ मिले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news