दन्तेवाड़ा

विद्यार्थियों ने दंतेवाड़ा के सौंदर्य को सराहा
27-Jun-2024 11:26 PM
विद्यार्थियों ने दंतेवाड़ा के सौंदर्य को सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 जून। दंतेवाड़ा का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है, दूसरे जिले के नागरिकों को भी इस सौंदर्य को निहारना चाहिए। जिले में गुरु घसीदास विश्वविद्यालय से आए छात्रों की यह प्रतिक्रिया थी। 15 दिवसीय डीएम इंटर्नशिप ( 5 से 21 जून )के  तहत गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं के दल ने जिले में भ्रमण किया गया।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के तत्वावधान में आयोजित इस भ्रमण में विद्यार्थी प्रियंका घनेन्द्र, निक्की, सत्यनारायण साहू, संदीप प्रभूवा व राजीव कुमार ने जनपद पंचायत सीईओ क्रांति ध्रुव के मार्गदर्शन में पंचायती राज व्यवस्था व जनपद पंचायत के कार्यों को जाना व सीखा तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने यहां के अदभूत संस्कृति व परंपरा को जानने के साथ -साथ तथा मन को मुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थल सातधार, झारालावा एवं ढोलकल का भी देखने का आनंद लिया।

छात्र-छात्राओं का मानना था कि अन्य जिलों के नागरिक भी यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठायें। इस भ्रमण कार्यक्रम में उप संचालक, मिथिलेश किसान, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र ठाकुर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत रूपेंद्र ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news