दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बंद का युवा एकता मंच व संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति का समर्थन नहीं
27-Jun-2024 11:30 PM
एनएमडीसी बंद का युवा एकता मंच व संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति का समर्थन नहीं

बंद को लेकर पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल, मेन रोड पर भी बैनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 जून। आदिवासी महासभा द्वारा बुलाये गये एनएमडीसी बचेली व किरंदुल बंद को युवा एकता मंच एवं संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति द्वारा समर्थन नहीं देने की बात कही है।

 28 जून को आदिवासी महासभा के द्वारा एनएमडीसी बचेली व किरंदुल बंद का आव्हान किया गया है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने बताया कि इस बंद को लेकर हमारे सभी सहयोगी संगठन और क्षेत्रीय सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने समर्थन नही देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही संयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति, मूलवासी बचाओ मंच बस्तर संभाग एवं पर्यावरण बचाओ मंच ने भी इस बंद का समर्थन नहीं देने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।

 गौरतलब है कि अपनी कई मंागों को लेकर 28 को एनएमडीसी बंद कराने का बैनर व पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है, साथ ही बचेली के मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार में भी एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। जिसमें आदिवासी महासभा, संयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति, मूलवासी बचाओ मंच का नाम उल्लेखित है। इनके पोस्टर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से सबंधित मंागें एनएमडीसी से की गई है व एनएमडीसी के बंद का आव्हान किया है।

एनएमडीसी के एक अधिकारी ने कहा कि किस वजह से यह बंद बुलाया गया है हमें पता नहीं। एनएमडीसी के द्वारा आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही कई कार्य प्रस्तावित भी है। इसके अलावा उनके द्वारा जो भी मांग की जाती है, उसे एनएमडीसी पूरा करने में हरसंभव प्रयास करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news