बलौदा बाजार

युवा कांग्रेस के चेतावनी के बाद काम शुरू
22-Jun-2024 2:55 PM
युवा कांग्रेस के चेतावनी के बाद काम शुरू

भाटापारा, 22 जून। युवा कांग्रेस के नगर पालिका घेराव की चेतावनी से कच्चा नाली खुदाई कार्य हुआ प्रारंभ नगर पालिका घेराव हुआ स्थगित संतकंवर राम वार्ड (शांति नगर)से लगे शाखा नहर के नीचे से नाली(पुल)होते हुए आसपास वार्डों से पानी विगत 30-35 वर्षों से पटपर नाला में जाकर मिलता है, किंतु इस व्यवस्था में शाखा नहर नाली पुल के सामने मिट्टी डालकर अवरोध कर दिया गया है जिससे पानी निकासी समस्या उत्पन्न हो रहा था, जो आने वाले समय बरसात में पानी शांति नगर बंगाली कॉलोनी के विभिन्न घरों में पानी भराव (डुबान) की स्थिति उत्पन्न हो जाता जिसको देखते हुवे वार्ड पार्षद दीपक निर्मलकर द्वारा नाली खुलवाने पहल किया गया था, किंतु किसी प्रकार का समाधान नहीं हो रहा था।

जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनमोहन कुर्रे ने बताया कि मंगलवार 18 जून को युवा कांग्रेस व वार्ड पार्षद द्वारा कार्रवाई नहीं होने नाली के सामने बहाव का रास्ता नहीं बनने पर नगर पालिका भाटापारा का घेराव हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे व इस समस्या को लेकर भाटापारा विधायक इन्द्र साव को भी अवगत कराये थे। विधायक ने अधिकारियों को जनमानस समस्या का तत्काल निराकरण करने कहा विधायक का ततपरता व घेराव की चेतावनी से नाली पानी निकासी के लिए खुदाई का कार्य जारी हो चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news