बलौदा बाजार

बारनावापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में 1 बाघ सहित 3 दंतैल हाथी
23-Jun-2024 7:56 PM
बारनावापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में 1 बाघ सहित 3 दंतैल हाथी

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क

बलौदाबाजार, 23 जून। बलौदाबाजार वनमण्डल अन्तर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी एवं 1 बाघ का विचरण हो रहा है। 1 हाथी रूश्व 2 (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र, 1 हाथी रूश्व 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र एवं 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

वनमण्डल बलौदाबाजार अन्तर्गत बाघ का विचरण जो पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा था। ग्रामीणों द्वारा कल रात को देवगढ़ घाट के पास प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त कर बाघ विचरण की पुष्टि की गई है।

 विभाग के द्वारा पुन: देवपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत सभी ग्रामीणों से अपील की जाती है कि ‘वन्यप्राणी के विचरण के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल साझा’ करें।

अपराधिक गतिविधि अवैध हुकिंग, शिकार या अन्य कोई भी कृत्य पाये जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग के द्वारा हाथी मित्र दल एवं बाघ निगरानी दल के द्वारा नियममित रूप से वन्यप्राणी की निगरानी करने की कार्रवाई जारी है। उक्त जानकारी कार्यालय वनमंडल आधिकारी बलौदाबाजार के द्वारा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news