बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: सफेद ध्वज लगाने वाला पकड़ाया
22-Jun-2024 9:35 PM
बलौदाबाजार हिंसा: सफेद ध्वज लगाने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 जून। बलौदाबाजार हिंसा में अब तक 138 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। कलेक्टर-एसपी कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ पर सफेद ध्वज लगाने वाले आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।

सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर कोरदा थाना लवन निवासी आरोपी डिकेश्वर बांधे की पहचान कर शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की तलाश पुलिस को घटना के बाद से ही थी। लोक निर्माण विभाग ने इस आगजनी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और सिविल नुकसान को मिलाकर विभाग 2.5 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन तो कर लिया है। पर कलेक्ट्रेट परिसर में जली हुई कुल गाडिय़ों की संख्या और इनमें हुए नुकसान की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार दो पहिया वाहन फायर ब्रिगेड वाहन चार पहिया वाहन सहित लगभग 150 गाडिय़ों को आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया है। जिससे लगभग 4.30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

 विभिन्न धाराओं में अपराध है दर्ज

संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा इसमें शामिल आरोपियों व उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में संभावित स्थलों में लगातार दबिश दे रही है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो फोटो सीसीटीवी फुटेज वह अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

कंट्रोल रूम नंबर जारी किए जाने के बाद इस नंबर के व्हाट्सएप में कई वीडियो फुटेज लोगों द्वारा डाले जा रहे हैं। जिससे आरोपियों की तलाश और धरपकड़ की जा रही है। अन्य जिलों से आए पुलिस बल और पुलिस अधिकारी घटना के 10 दिन भी जाने के बाद भी जिले में ही तैनात हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news