बलौदा बाजार

प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी ने ली विभागों की समीक्षा बैठक, अफसरों की ली क्लास
23-Jun-2024 7:51 PM
प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी ने ली विभागों की समीक्षा बैठक, अफसरों की ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 जून। बलौदाबाजार के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली, इसमें कई विभागों के अधिकारियों पर वे जमकर भडक़े। खासकर अवैध उत्खनन पर खनिज संसाधन पर कृषि को खाद बीज के लिए, उद्यानिकी को नर्सरी और पौधे के लिए, मछली विभाग को बीज और चारा के लिए और बिजली बंद होने की समस्या पर बिजली विभाग पर जमकर बरसे।

वन विभाग को बारनवापारा को पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए और डेवलप करने के निर्देश दिए, साथ ही शिक्षा विभाग को डिजिटल क्लास और बाउंडी वाले स्कूलों में पौध रोपण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उन्होंने खनिज विभाग पर अवैध रेत उत्खनन को लेकर नाराजगी जताई, साथ ही कहा कि अवैध उत्खनन पूरी तरीके से बंद होना चाहिए. व्यावसायिक रूप से जो भी अवैध खनन कर रहे हैं उन पर विभाग निगरानी रखे और कार्रवाई करे. उन्होंने वन विभाग पर भी नाराजगी जताई और बारनवापारा अभ्यारण को पर्यटकों के लिए व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मौसम में हुए बदलाव के बाद अब मौसमी बीमारी आने वाली है इसमें विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रखें और चिकित्सा के लिए सभी सेंटरों पर दवाइयों के साथ में सुविधा और डॉक्टरों को तैनात करें. मलेरिया के रोकथाम के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण करना सुनिश्चित करें. सीएससी और पीएसी में एंटी वेनम, रेबीज के इंजेक्शन सहित अन्य सुविधाओं को भी रखने की बात कही।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाए. जिन जिन स्कूलों में बाउंड्री वॉल है उन जगहों पर फलदार और फूलदार पौधों को रोपण किए जाएं। स्कूलों में शुद्ध पेयजल और शौचालय का इंतजाम करने के निर्देश दिए।

किसानों को खाद बीज की सुविधा मिले इसको लेकर कृषि विभाग को निर्देश दिया। इस दौरान बिजली विभाग पर खासा नाराज दिखे. बिजली की कटौती और मेंटेनेंस को लेकर के बार-बार बिजली बंद होने की समस्या पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए विभाग को इस समस्या पर ध्यान देने और कम से कम बिजली बंद हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिए।

मछली पालन विभाग को भी उन्होंने कहा कि किसानों को प्रोत्साहित करें जिससे वह मछली पालन की ओर बड़े, उन्हें निशुल्क बीज और चारा देने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। राजस्व के लंबित प्रकरणों पर भी उन्होंने संज्ञान लिया और कलेक्टर को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सीमांकन के प्रकरण सहित जो प्रकरण है उन्हें बरसात से पहले पूरा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news