सरगुजा

लंबित अपराध,चालान, शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश
22-Jun-2024 9:53 PM
लंबित अपराध,चालान, शिकायतों के  त्वरित निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जून।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा पुलिस राजपत्रित अधिकारियों समेत जिला मुख्यालय में पदस्थ थाना/ चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, मर्ग जांच, शिकायत जांच, के साथ साथ लंबित चालान की समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए। विवेचकों को प्रकरण को अनावश्यक लंबित न रखने की सख्त समझाईश दी गई।

 आमनागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर पीडि़त को न्याय दिलाकर पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों कों भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सतत पेट्रोलिंग किये जाने के साथ आसामजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

 रात्रि गस्त के दौरान गस्त में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, साथ ही थाना/चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में थाना/चौकी प्रभारियों कों 01 जुलाई 2024 से नवीन क़ानून का परिपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आमनागरिकों के बीच मे नवीन क़ानून सम्बन्धी जानकारी लाभ को बताकर आमनागरिकों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह एवं शहरी थाना चौकी क्षेत्रों के प्रभारी सहित विवेचक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news