सरगुजा

मुसाफिर चेकिंग अभियान, 112 से अधिक की जांच
23-Jun-2024 9:32 PM
मुसाफिर चेकिंग अभियान,  112 से अधिक की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुसाफिर चेकिंग अभियान चलाया गया । इश दौरान  112 से अधिक मुसाफिरों की जांच की गई।

ज्ञात हो कि सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले मे बेहतर क़ानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से जिले की सुरक्षा हेतु दीगर प्रान्त से जिले में व्यवसाय करने एवं गुजर बसर करने आए मुसाफिरों, संदिग्धों की जांच पड़ताल कर सभी मुसाफिरो की थाना मे मुसाफिरी थाना में दर्ज कर फिंगरप्रिंट एवं अधतन फोटोग्राफ लेने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रो में थानावार पुलिस टीम द्वारा भीतरी कॉलोनियों एवं रिहायशी क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाई गई।

मुसाफिर चेकिंग अभियान के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनियों में किराए में निवासरत एवं जगह जगह घूम कर अपना व्यवसाय एवं अन्य कार्य करने वाले कुल 112 से अधिक मुसाफिरों को तलब कर पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जाँच की गई।

पुलिस टीम द्वारा मुसाफिरों से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को मुसाफिरों से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

मुसाफिरों को जिले में आने पर सम्बंधित थाना में आकर अपनी मुसाफिरी दर्ज कराने तथा अपना व्यवसाय, एवं काम करने की जगह, मोबाइल नंबर, स्थाई निवास के पहचान के लोगो की जानकारी मोबाइल नंबर आदि महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत करने के साथ ही मौक़े पर ही मुसाफिरों के फिंगरप्रिंट लिए गए।

मुसाफिरों को पुलिस टीम द्वारा क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कड़ी चेतवानी दी गई, किसी भी अनैतिक गतिविधियों/अपराधों में शामिल होना पाये जाने पर सख्ती से वैधानिक कार्रवाई किये जाने की हिदायत दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news