सरगुजा

पुलिस ने जन सहयोग से महिला का किया अंतिम संस्कार
23-Jun-2024 9:26 PM
पुलिस ने जन सहयोग से महिला का किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने पार्षद, स्थानीय नागरिकों की मदद से शव वाहन एवं लकड़ी की व्यवस्था कर महिला का अंतिम संस्कार जन सहयोग से पुलिस की उपस्थिति में कराया गया। 

थाना कोतवाली पुलिस टीम को 21 जून को पुलिस कंट्रोल रूम अंबिकापुर के माध्यम से सूचना मिली कि घड़ी चौक के पास कलाकेंद्र मैदान में डेरा लगाकर जीवन यापन करने वाले परिवार में एक महिला की मृत्यु हो गई है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर थाना कोतवाली पुलिस टीम से उप निरीक्षक बी.एन. शर्मा, उप निरीक्षक आभास मिंज एवं आरक्षक जगेश्वर राम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका एवं उसके परिवार की जानकारी ली गई।
 
मौक़े पर मृतिका का पति रवि केवटा निवासी पुराना बस्ती शहडोल मध्यप्रदेश मिला। रवि केवटा ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलाकेंद्र मैदान में डेरा लगाकर कबाड़ बेचकर जीवन यापन कर रहा था, उसकी पत्नी राधा लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थी। उसका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। उसे जिला अस्पताल में एडमिट भी कराया गया था। कलाकेंद्र मैदान में बीमारी की वजह से मौत हो गई।
 
मौक़े पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पार्षद बबन सोनी स्थानीय नागरिक विकास कुमार खटीक, राज जायसवाल की मदद से शव वाहन एवं लकड़ी की व्यवस्था कर उसका अंतिम संस्कार जन सहयोग से पुलिस की उपस्थिति में कराया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news