सरगुजा

जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 26 को
23-Jun-2024 9:30 PM
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 26 को

अम्बिकापुर, 23 जून। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 अंतर्गत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 26 जून को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की अध्यक्षता में कलेक्टर सरगुजा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 यथा संशोधित नियम 2012 अंतर्गत दावों की स्वीकृति, वन अधिकार मान्यता प्राप्त हितग्राहियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में, वन अधिकार मान्यता पत्र धारक हितग्राहियों हेतु चयनित आदर्श ग्राम में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news