रायगढ़

टिहली पहाड़ जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या का आरोपी बंदी
24-Jun-2024 4:15 PM
टिहली पहाड़ जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जून। घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश मामले में महिला की शिनाख्तगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को ग्राम सहसपुर कमतरा के गौलोचन राठिया (50) द्वारा ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 35-40 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना देकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया थाना घरघोडा में मर्ग  धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पी.एम. कराया गया तथा अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा था। जांच दौरान 08 जून को अज्ञात मृतिका की पहचान उर्मिला मिंज पति स्व. एडमोन मिंज (35) सकरलिया पारा बोंकी ग्राम पंचायत कटाईपाली डी चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के रूप में हुआ। मृतिका के परिजनों ने बताया कि उर्मिला मिंज (मृतिका) को 10-12 वर्ष से अकलसाय केरकेट्टा निवासी ग्राम बरपाली, चौकी रैरूमा खुर्द पत्नी बनाकर रखा था जिसके साथ उर्मिला को अंतिम बार देखे थे और अकलसाय केरकेट्टा पर घटना कारित करने की शंका जाहिर किये।

घरघोड़ा पुलिस द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतिका के सिर में चोंट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग जांच पर अकलसाय केरकेट्टा के विरूद्ध 23 जून धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। संदेही अकलसाय केरकेट्टा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि करीब डेढ साल से उर्मिला इसके साथ नहीं रह रही थी जिसे साथ रहने के लिये मना रहा था।

इसी बीच 16 मार्च की दोपहर उर्मिला को मिला और साथ रहने बोला नहीं मामले पर ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में ठोस पत्थर से सिर में मार कर हत्या करना स्वीकार किया। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल का पुर्नचित्रण वीडियोग्रॉफी कराया गया। आरोपी के निशानदेही व पेश करने पर घटना स्थल से मृतिका का गमछा व घटना में प्रयुक्त एक पत्थर तथा आरोपी के सकुनत से बिना नंबर एक हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल व घटना समय पहने हुये कपड़ों को जब्त कर आरोपी अकलसाय केरकेट्टा (55) को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news