रायगढ़

हाथीदल ने फसलें रौंदी
24-Jun-2024 2:52 PM
हाथीदल ने फसलें रौंदी

दर्जन से अधिक हाथियों की मौजूदगी से दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जून। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों के दल ने रविवार की सुबह एक किसान के कटहल, आम और केला की फसल को नुकसान पहुंचाया है। गांव के आसपास एक दर्जन से अधिक हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल के पुसल्दा गांव में बीती रात बेहरामुडा होते हुए करीब 15 से 20 हाथियों का एक दल गांव पहुंचा था, जहां रविवार की सुबह करीब 6 बजे हाथियों के इस दल ने एक ग्रामीण की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए कटहल, आम, केला के साथ-साथ फसल रखवाली के बनाये गए एक झोपड़ीनुमा घर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

गांव के करीब एक दर्जन से भी अधिक हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्र दल के सदस्य भी गांव पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट में लगातार नजर रखते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ  किसी भी हाल में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की जा रही है।

ऐडु मार्ग में हाथियों का बड़ा दल

रविवार की शाम छाल रेंज के ऐडू परिसर के ग्राम पुसल्दा बरभोना से ऐडू मार्ग में हाथियों के एक बड़े दल को जंगल में सडक़ पार करते देखा गया है। हाथियों के इस दल में शावक भी होनें से आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांव में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। यहां के जंगल में हाथियों के इस बड़े दल की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचकर हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। 

स्कूल की दीवार को भी ढहाया

वन विभाग के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में इन दिनों 53 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। इस दल में 19, 21 मादा एवं 13 शावक शामिल है। हाथियों के इस दल ने बीती रात छाल रेंज के चुहकीमार में एक शेड को नुकसान पहुंचाया है इसके अलावा छाल रेंज के ही एडुकला गांव में स्कूल के दीवार को क्षति पहुंचाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news