दुर्ग

शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक होता है-डॉ. हिमानी
28-Jun-2024 2:37 PM
शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक होता है-डॉ. हिमानी

भारती विवि में विशेष व्याख्यान

दुर्ग, 28 जून। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय ‘शिक्षक के व्यवहार का विद्यार्थियों की समझने की क्षमता पर प्रभाव’ था।

इस अवसर पर डॉ. हिमानी उपाध्याय, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि शिक्षक के व्यवहार का विद्यार्थियों पर बहुत प्रभाव पड़ता है। शिक्षक के अच्छे व्यवहार से बच्चे को सीखने में सहायता मिलती है। शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक होता है।

स्वागत भाषण डॉ. आलोक भट्ट, डीन अकादमिक ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. स्वाती पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. समन सिद्धिकी, डीन लाइफ साइंस ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, डायरेक्टर अकादमिक डॉ. आर.एन. सिंह सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news