दुर्ग

बाइक की टक्कर, पार्षद की बेटी की मौत
29-Jun-2024 5:24 PM
बाइक की टक्कर, पार्षद की बेटी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जून।
फोरलेन सडक़ पर पुरानी भिलाई में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से आटो से उतरकर पैदल सडक़ पार कर रही युवती की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के लगभग बिजली कॉलोनी के पहले गेट के पास यह  घटना हुई। गतवा तालाब पार निवासी मृतका मीना वर्मा (20) भिलाई चरोदा नगर निगम में भाजपा पार्षद व नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा की बेटी है। मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मीना वर्मा कोचिंग क्लास से लौट रही थी। वह चरोदा की ओर से आटो में आकर भिलाई-3 में रेलवे कॉलोनी के पास उतरने के बाद फोरलेन सडक़ को पार कर बिजली कॉलोनी के पहले गेट की ओर जा रही थी। डिवाइडर पर पैदल वालों के लिए छोड़ी गई जगह से वह सडक़ पर उतरी ही थी कि दुर्ग से रायपुर की दिशा में तेज रफ्तार से जा रहे बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दिया।

हादसे में मौके पर ही मीना वर्मा की मौत हो गई। मृतका मीना वर्मा के पिता राम खिलावन वर्मा भिलाई चरोदा नगर निगम में भाजपा से दो बार के पार्षद हैं। इस कार्यकाल में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। मीना 4 बहनों में तीसरे नंबर की बहन थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news