दुर्ग

नेता और जनता बराबर, पक्षपात न हो, तभी विकास होगा-रिकेश
27-Jun-2024 11:11 PM
नेता और जनता बराबर, पक्षपात न हो, तभी विकास होगा-रिकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 जून। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जीवित कुएं हैं उन सभी का शीघ्र संधारण किया जाए, साथ ही क्षेत्र में वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए और भी कुएं खुदवा कर उन्हें संरक्षित किया जाएगा। जोन-3 अंतर्गत सभी उद्यानों में जल कुंड निर्माण, शीतला काम्प्लेक्स से जलेबी चौक तक कैनाल रोड का इस्टीमेट बना कर जल्द प्रस्ताव दें ताकि इसे अनुपूरक बजट में शामिल किया जा सके। कल नगर निगम भिलाई के जोन-3 अधिकारियों की बैठक में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उक्त निर्देश दिए हैं।

श्री सेन ने कहा कि पूर्व समय में अनेक कार्यों के लिए वाटर रिचार्ज हेतु बड़े पैमाने पर पेवर ब्लॉक लगाने का काम किया जा रहा था। चूंकि पेवर ब्लॉक के नीचे बेस देने से वाटर रिचार्ज नहीं हो रहा है और बिना बेस दिए पेवर ब्लॉक दब जाते हैं इसलिए तत्काल सभी जगह पेवर ब्लॉक लगाने के काम बंद किए जाएं। उन्होंने पावर हाउस रेलवे स्टेशन के समीप पूर्व में हटाई गई गुमटी संचालकों को वेंडिंग जोन तैयार कर उनको व्यवस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके आलावा जवाहर मार्केट को मॉल की तरह व्यवस्थित करने विशेष कार्ययोजना तैयार करने कहा है ताकि राज्य शासन को प्रस्ताव भेज कर भविष्य में वैशाली नगर विधानसभा के इस महत्वपूर्ण मार्केट को और भी बेहतर स्वरूप दिया जा सके।

विधायक रिकेश सेन ने जोन-3 अंतर्गत सभी निगम और शासकीय रिक्त भूमि को शीघ्र सूचीबद्ध करने कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी रिक्त भूमि पर अवैध कब्जा न हो यह भी सुनिश्चित करें। क्षेत्र के मयूर, जयंती और टाटा लाइन उद्यान समुचित देखरेख के अभाव में उजाड़ हो रहे हैं, अत: इन उद्यानों को और भी सुंदर और व्यवस्थित बनाने का शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें साथ ही यह सुनिश्चित करें कि इन उद्यानों में चौकीदार व माली की व्यवस्था भी होगी। बसंत टॉकीज, जलेबी चौक, लिंक रोड, जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट में लगातार यातायात बाधित और शाम के समय जाम की शिकायतें आ रही हैं। क्षेत्र में जिन लोगों ने टीन शेड लगा कर निर्धारित स्थान से बाहर तक दुकान? का सामान फैला रखा है, मुनादी कर उनसे सहयोग की अपील करते हुए अतिरिक्त निर्माण हटवाया जाए, आवागमन में बाधक बनने वाले दुकानदारों को नोटिस करें और नहीं मानने पर फाईन लगाएं। श्री सेन ने कहा कि जनता है तभी जनप्रतिनिधि हैं, अवैध निर्माण और अवैध कब्जा को हटाने के लिए किसी भी तरह की पक्षपाती कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, अवैध कब्जे और अतिरिक्त निर्माण पर समान रूप से कार्रवाई कर क्षेत्र की सडक़ों को आवागमन युक्त बनाएं, नालियों पर हुए कब्जे पर कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि बरसात में अगर नालियां जाम हुईं तो गंदगी सडक़ और घरों में घुसेगी इसलिए कार्रवाई में कोताही न करें। क्षेत्र में जितने भी अवैध नल कनेक्शन हैं उनको चिन्हित कर इसे रेगुलर करने अभियान चलाएं जिससे राजस्व प्राप्त हो।

विधायक रिकेश सेन ने जोन-3 के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में कैंप क्षेत्र से पेयजल की किल्लत खत्म करने शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें। कैम्प क्षेत्र में घर-घर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो ताकि कैंप क्षेत्र को पेयजल समस्या से जल्द मुक्त किया जा सके। जोन-3 अंतर्गत ऐसे सभी टावर चिन्हित किए जाएं जो कि पट्टे की जमीन पर बने रिहायशी आवास पर लगाए गए हैं, जिन घरों पर ऐसे टावर लगे हैं, उनके कागजात की पूरी जांच कर कार्रवाई करें। जोन-3 के वार्ड 36 में सफाई को लेकर लगातार शिकायत आ रही है, इसलिए जल्द इस वार्ड में तीन दिन तक सारे सफाई कर्मी एक साथ लगाकर व्यापक सफाई अभियान चलाएं, इस दौरान जिन नालियों पर अतिक्रमण है उसे भी मुक्त कर नालियों का फ्लो सुधारें। जोन-3 अंतर्गत संपत्ति कर और भूभाटक के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर उन्हें टैक्स जमा करने जागरूक करें। बैठक में जोन-3 आयुक्त सुशील चौधरी, बीके वर्मा कार्यपालन अभियंता, नितेश मेश्राम सहायक अभियंता, शंकर मरकाम

उप अभियंता, कृष्ण कुमार जंघेल उप अभियंता, अनिल मेश्राम सहायक राजस्व अधिकारी, शंकर साहनी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, प्रेमचंद देवांगन सहित जोन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news