दुर्ग

महापौर ने कलेक्टर को समस्याओं से कराया अवगत
29-Jun-2024 5:26 PM
महापौर ने कलेक्टर को समस्याओं से कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 जून।
महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य संजय कोहले, दीपक साहू, भोला महोबिया के संग विद्युत कटौती एवं समस्या का निराकरण को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन सौंप कर शहर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

महापौर ने कलेक्टर को निगम को भूमि/शासकीय शीघ्र हस्तांतरित करने, हिन्दी भवन को निगम को हस्तांतरण करने एवं शहर के समस्त वार्डों एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली बंद हो जाती। महापौर ने कलेक्टर से की मुलाकात, की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकारी जमीन की हस्तांतरण की मांग।

चर्चा के दौरान महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन सरप्लस बिजली वाला राज्य है वहीं दूसरी ओर दुर्ग शहर के समस्त वार्डो एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली बंद हो जाती है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का बुरा हाल है। इससे शहर के जनता व व्यावसायियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है साथ ही भीषण गर्मी के चलते जनता भी परेशान है बिजली विभाग की रोजाना मनमानी बिजली कटौती से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक ओर जहां गर्मी ने बेहाल कर रखा है। वहीं दूसरी ओर घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लगातार बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का आकोश बढ़ा दिया है। बिजली व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी बिजली नहीं होने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साफ मौसम में भी बार-बार बिजली बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है, लेकिन बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति की आंखमिचौली से लोगों को से लोगों को निजात दिलाने को गंभीर नहीं है न ही विभाग कर्मचारी व अधिकारी इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने कोई ठोस कदम उठा रहे है। बिजली गुल एवं बिजली कटौती एवं अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।

उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चर्चा की नजूल -शासकीय भूमि नगर पालिक निगम, दुर्ग को हस्तांतरित करने के लिए नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा नजूल भूमि/शासकीय भूमि जिसे नगर निगम द्वारा काम्पलेक्स, दुकाने एवं अन्य प्रयोजन में लाया जा रहा है। नजूल अधिकारी को भूमि हस्तांतरित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। जिस पर अभी तक कार्रवाई शेष है। उन्होंने चर्चा में कहा कि उक्त भूमि नगर पालिक निगम, दुर्ग को शीघ्र हस्तांतरित करने के लिए अपील किया। जिससे निगम का कार्य सुगमता पूर्वक सुचारू ढंग से संपादित हो सके।

महापौर ने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में हिन्दी भवन में स्थित संभागायुक्त का कार्यालय अन्य जगह में स्थानांतरित हो गया हैं। हिन्दी भवन, दुर्ग शहर की विरासत एवं एक ऐतिहासिक भवन है जो कि वर्तमान में रिक्त हैं। यह भवन निगम क्षेत्र अंतर्गत आता है एवं इस ऐतिहासिक भवन को रिक्त रखना उचित नहीं होगा, इसका उपयोग आग जनता के लिए एक सांस्कृतिक संग्रहालय के रूप में विकसित कर दुर्ग शहर के इतिहास के जानकारी साझा करने में मदद की जा सके ताकि वर्तमान एवं आने वाली पीढिय़ों को हमर-दुर्ग शहर की साक्ष्य जानकारी मिल सके।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा उपरोक्त सभी जानकारी को संज्ञान में लेते हुए एवं आम जनता के हित के पक्ष में इस ऐतिहासिक हिन्दी भवन को नगर निगम, दुर्ग को हस्तांतरित करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news