दुर्ग

बद्री प्रसाद पारकर की पुस्तक ‘धीरे-धीरे उतरे पार’ का विमोचन 30 को
29-Jun-2024 2:26 PM
बद्री प्रसाद पारकर की पुस्तक ‘धीरे-धीरे उतरे पार’ का विमोचन 30 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 जून। लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन, साहित्य संस्था अगासदिया और वैभव प्रकाशन की ओर से पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में रविवार 30 जून को दोपहर 2 बजे से रखी गई है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुशील त्रिवेदी वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व आईएएस रायपुर, कार्यकम के अध्यक्ष बी एल ठाकुर पूर्व आईएएस बालोद तथा विशिष्ट अतिथि प्रेमा दास ट्रस्टी निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा मुन्नी लाल निषाद प्रांतीय अंकेक्षक छत्तीसगढ़ निषाद समाज होंगे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार बद्री प्रसाद पारकर की कृति ‘धीरे-धीरे उतरे पार’ का विमोचन किया जाएगा।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी विषय पर विचार गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. डी पी देशमुख और डॉ. अशोक आकाश अपने-अपने विचार रखेंगे। इसके बाद नव विमोचित पुस्तक के कृतिकार बद्री प्रसाद पारकर को वैभव प्रकाशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के प्रांताध्यक्ष डॉ. दीनदयाल साहू करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news