दुर्ग

शिव मंदिर का पुन: प्रतिष्ठा महोत्सव 12 को
29-Jun-2024 3:03 PM
शिव मंदिर का पुन: प्रतिष्ठा महोत्सव 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 29 जून। नारायण गुरु समाजम सेक्टर- 4 भिलाई में पुन: प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन 12 जुलाई को किया गया है, इस मंदिर का निर्माण केरल- तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित चेंगोटा में मिलने वाले कृष्ण शिला पत्थर द्वारा इसका निर्माण किया गया है। कृष्ण शिला पत्थर के कुशल कारीगर शंकर रवि एवं उनकी टीम द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर के तांत्रिक डा. टी. एस. विजयन के मार्गदर्शन में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

यह मंदिर पूर्णत: भारतीय परंपरा एवं वास्तु के हिसाब से वास्तु के प्रमुख पुजारी कानिप्पप्पूर कृष्णन नम्बूदरीपाद के मार्गदर्शन द्वारा निर्मित किया गया है। इस मंदिर का निर्माण केरल के मशहूर आर्किटेक्ट संदीप एस एवं केरल के कुशल कारीगरों के द्वारा किया गया है। यह मंदिर पूर्णत: केरल के रीति रिवाजों, परंपराओं और कलाकृतियों को विशेष ध्यान में रखकर निर्मित किया गया है। इस मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रकाश शर्मा हैं, जो कि भिलाई-दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ के ज्योतिषाचार्य भी हैं।

नारायण गुरु धर्म समाजम सेक्टर 4 भिलाई के अध्यक्ष बीके बाबू महासचिव टी यू सुनील कुमार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष सी बीजु ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नारायण गुरु धर्म समाजम के मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन एनबी लालसन हैं, जो कि समाज के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मशहूर उद्योगपति भी है। मंदिर निर्माण में इनका विशेष योगदान है।

इनके साथ ही समाज के अध्यक्ष वीके बाबू के अथक प्रयास से यह ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। इनके साथ ही देवासम के उपाध्यक्ष सी बीजू का योगदान भी रहा है। 12 जुलाई 2024 को इस मंदिर की पुन: प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर नारायण गुरु धर्म समाजम के महिला समिति एवं अन्य समाज के 502 महिलाओं एवं बच्चों द्वारा केरल के पारंपरिक नृत्यतिस्वादिरा का भव्य आयोजन शाम को किया जाएगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व कलामंडलम दिव्या रूपेश, सिम्मी अनिल, अनिल राजन (डी.आई.डी सुपर मॉम फेम) एवं उनकी टीम ने लिया है। यह छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड कायम करने

इस मंदिर के निर्माण हेतु अत्यधिक धनराशि की आवश्यकता होने पर समाज के कमेटी के सदस्य, समाज के लोगों, अन्य समाज के लोगों एवं शिव भक्तों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में गुरु मंदिर के निर्माण की धनराशि एन. बी. लालसन द्वारा दिया गया है। शिव मंदिर का निर्माण नारायण गुरु समाजम के शिव की ओर अग्रसर है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात मेरी आवाज सुनो फेम छत्तीसगढ़ के येशुदास के नाम से मशहूर पी.टी. उल्लास के टीम द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news