दुर्ग

शिक्षा का महत्व अतुलनीय है-वोरा
27-Jun-2024 6:08 PM
शिक्षा का महत्व अतुलनीय है-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जून।
बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर के दो प्रसिद्ध स्कूल - केंद्रीय विद्यालय, दुर्ग और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा किया और गर्मी की छुट्टियों के बाद उनके पहले दिन पर प्रिय विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वोरा ने कहा कि सभी से मिलकर और उनके जोश और उत्साह को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। शिक्षा का महत्व अतुलनीय है, और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ हैं। इस नए शैक्षणिक वर्ष में सभी नई ऊंचाइयों को छुएं और सफलता की ओर अग्रसर हों यही मेरी मंगकामना है।

इस दौरान वोरा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश उत्सव के अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर आर्शीवाद दिया एवं उनको नए वर्ष की नई किताबों का भी वितरण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news