दुर्ग

संपदा धान बीज की गुणवत्ता सही नहीं, भडक़े सदस्य
29-Jun-2024 5:42 PM
संपदा धान बीज की गुणवत्ता सही नहीं, भडक़े सदस्य

दुर्ग, 29 जून। संपदा धान बीज की गुणवत्ता सही नहीं होने पर जनपद पंचायत दुर्ग के सदस्य जमकर भडक़े जनपद पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा बैठक में सदस्य रूपेश देशमुख ने उक्त धान के बीज में अंकुरण नहीं आने का मुद्दा जोर शोर से उठाया। इस पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्व सम्मति से संबंधित कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करने का प्रस्ताव लिया साथ ही जिन किसानों को इससे नुकसान हुआ है, उन्हें संबंधित दुकान से उक्त धान बीज का पैसा वापस किए जाने की मांग रखी। 

सदस्य राकेश हिरवानी ने सडक़ निर्माण के लिए अधिग्रहित की जमीन का ग्राम पाऊवारा, विनायकपुर एवं बोरई के किसानो को अब तक मुआवजा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विभाग के अनु विभागीय अधिकारी एक सप्ताह के अंदर मामले में निर्णय प्रकरण का निराकरण करे नहीं तो संबंधित किसान अधिग्रहित जमीन को पुन: खेत बनाने आंदोलन करेंगे।

 बैठक में लोक निर्माण विभाग के अनु विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर भी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी बैठक में उन्हें उपस्थित होने निर्देशित किए जाने प्रस्ताव लिया, वहीं ग्राम बोरीगारका एवं भेडसर में अब तक नलजल प्रदाय योजना अब तक शुरू नहीं होने पर मामले में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया। 

हरेन्द्र देव ने ग्राम थनौद में एक शिक्षिका के मातृत्व अवकाश में चले जाने तथा दूसरे को गनियारी में अटैच कर देने से पढ़ाई प्रभावित होने का मुद्दा उठाते हुए गनियारी भेजे गए शिक्षिका को यथावत थनौद में रखने मांग की साथ ही सदस्यों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले शाला प्रवेश उत्सव एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के जनपद सदस्य को आमंत्रित करने कहा। बिजली बंद की शिकायतों पर सदस्यों ने कहा कि विभाग द्वारा एक ही नंबर उपलब्ध कराया गया जो व्यस्त बताता है सभी उपभोक्ताओं का फोन रिसिव हो इसके लिए विभाग काल सेंटर की व्यवस्था करें बैठक में अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, सीईओ रुपेश पाण्डेय, सभी सदस्य गण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

सदस्य रूपेश देशमुख ने पीएचई द्वारा विनायकपुर एवं मासाभाट पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को कांक्रीट से नहीं भरने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल गड्ढे के ऊपर सीसी का कार्य कराए जाने की मांग की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news