दुर्ग

फायरिंग, आरोपी के घर से आपत्तिजनक समान बरामद
30-Jun-2024 8:44 PM
फायरिंग, आरोपी के घर से आपत्तिजनक समान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 जून। 
शहर के बदमाश अमित जोस द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए पिस्तौल, दो मैगजीन कारतूस आदि को जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। सुपेला थाना क्षेत्र के गुंडे बदमाश लक्की जार्ज से पुलिस ने उक्त सामान को बरामद किया है। वहीं आरोपी के निवास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस, जीजा लक्की जॉर्ज के विरुद्ध अलग से आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई नगर थाना क्षेत्र में गोली चलाने के बाद से फरार आरोपी अमित जोस एवं उसके साथियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला दुर्ग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। आरोपी अमित जोस अवैध रूप से अतिक्रमण कर सेक्टर 6 में बीएसपी के आवास में निवास कर रहा था। कार्रवाई के दौरान आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस के घर का सामान हटाने के दौरान दो आठ एमएम का खाली कारतूस एवं 4 जिंदा कारतूस पुलिस को मिले थे।

आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा अमित जोस जेल से छुटकर आने के बाद उसे दोनों खाली कारतूस एवं चार जिंदा कारतूस छिपा कर रखने के लिए दिया था। जिसे छिपाकर वह रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से कारतूस का खाली खोखा व जिंदा कारतूस को बरामद किया है। आरोपी अमित जोस की बहन प्रियंका जॉर्ज एवं जीजा बी लक्की जार्ज द्वारा सेक्टर पांच स्थित बीएसपी के शासकीय आवास को अवैध कब्जा किया गया था और वहां पर अनाधिकृत रूप से पूरा परिवार निवासरत था। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जा अतिक्रमण करने के दौरान लक्की जार्ज के कब्जे से एक पिस्टल एवं दो मैगजीन तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। 

आरोपी लक्की जार्ज से पूछताछ करने पर बताया कि 26 जून को उसका साला अमित जोस अपने दोस्त यशवंत नायडू, अंकुर शर्मा, सागर बाघ के साथ उसके घर में शराब पीकर लगभग 12.30 बजे रात में कार एवं मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे। रात 2 बजे वापस आकर अमित जोस द्वारा उसे एवं उसकी पत्नी प्रियंका जार्ज को बताया कि उसने ग्लोब चौक के आगे दो लोगों को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है और घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो मैगजीन एवं पांच नग जिंदा कारतूस को छुपा कर रखने के लिए प्रियंका जार्ज को दिया था। प्रियंका ने उक्त सामान को आलमारी में छुपा कर रखा था। 

एसपी ने बताया कि अमित जोस के खिलाफ दर्ज प्रकरण में विवेचना के दौरान यह पाया गया कि फरारी के दौरान आरोपी अमित को छुपाने, प्रश्रय देने एवं फरार करने में भाटापारा निवासी बी संतोष कुमार एवं शंकर भाट निवासी धुरंधर वार्ड, भाटापारा भी शामिल है। इस पर दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया और आरोपी शंकर भाट निवासी भाटापारा को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news