दुर्ग

नीट में धांधली के खिलाफ एनएसयूआई का दिल्ली में प्रदर्शन
28-Jun-2024 7:58 PM
नीट में धांधली के खिलाफ एनएसयूआई का दिल्ली में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 जून।
नीट पेपर लीक मामले में दिल्ली जंतर मंतर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा बीते दिनों एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी व राष्ट्रीय सचिव छ.ग. प्रभारी आकाश चौधरी के निर्देशानुसार छ:ग एनएसयूआई  प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के मार्गदर्शन पर एनएसयूआई के इस छात्र संसद घेराव कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग जिला एनएसयूआई के पदाधिकारीगण जंतर मंतर नई दिल्ली पहुंचे। 

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि उन 28 लाख परीक्षार्थी के हक उनके अधिकार कि रक्षा उनकी पीडि़त छात्र कि आवाज बुलंद करने कांग्रेस की छात्र विंग देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 10000 कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर छात्रों ने कहा कि हम धर्मेंद्र प्रधान से अपील करते हैं कि वो दोबारा परीक्षा कराए हमारे देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिन्हें इस देश हम जैसे युवाओं के भविष्य से कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रदर्शन कर रहे एनएसआईयू के कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर धांधली कराने का आरोप लगाया नीट पेपर केंद्रीय मंत्रियों के बच्चों की खातिर लीक किया गया था। अगर नीट पेपर लीक घोटाले के पीछे की सच्चाई सामने आ गई तो केंद्र की गठबंधन सरकार गिर जाएगी। 

साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी से दिल्ली एनएसयूआई मुख्यालय पहुंचकर आगामी दिनों में  संगठन में होने वाले कार्यक्रम और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने सीनियर नेताओं का जो भी दिशा निर्देश होगा उसमें एनएसयूआई की शत प्रतिशत अपना योगदान देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने जैसे अन्य विषयों पर चर्चा कर उपस्थित सभी लोगों ने उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news