दुर्ग

साड़ी में आग पकडऩे से झुलसी महिला
30-Jun-2024 6:42 PM
साड़ी में आग पकडऩे से झुलसी महिला

ऑटो पार्ट्स दुकान में शार्ट सर्किट से आग, सब कुछ खाक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 30 जून।
दुर्ग जिले में दो अलग-अलग जगहों में आग लगने से जहां एक महिला बुरी तरह झुलस गई, वहीं सुपेला में शॉर्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया है।

आगजनी में झुलसी महिला को कल रात गंभीर हालत में सुपेला लालबहादुर शास्त्री हास्पिटल से जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है।

आपको बता दें कि भिलाई तीन चरोदा में दाउ रामकमल नारायण चौक के पास निवासी जगेश्वरी यादव गोबर के उपलों में मिट्टी तेल डालकर आग लगा रही थी तभी आग भभकी और महिला आग की चपेट में आ गई। महिला की साड़ी में आग पकड़ लेने से वह बुरी तरह झुलस गई। 

आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला की आग को बुझाया और उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना में भिलाई सुपेला के घड़ी चौक से गदा चौक के बीच लक्ष्मी मार्केट की एक दुकान में आग लग गई। है। 

दुकान संचालक रामदास प्रजापति ने बताया कि कल रात कृष्णा ट्रेडर्स ऑटो पार्ट्स दुकान बंद कर वो घर चले गए थे। अचानक बिजली के प्लग में शॉर्ट सर्किट हुआ, इससे तार में आग लग गई और आग पूरे दुकान में फैल गई। आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। 

दुकान से धुआं निकलता देख सामने खड़े फल विक्रेता ने उसे फोन कर सूचना दी, जब तक वह दुकान पर पहुंचा, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने दुकान में रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news