दुर्ग

मांस-मछली विक्रेताओं को देना होगा यूजर चार्ज
30-Jun-2024 8:27 PM
मांस-मछली विक्रेताओं को देना होगा यूजर चार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 30 जून। भिलाई 3 चरोदा नगर निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। महापौर निर्मल कोसरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निगम क्षेत्र के सभी मुर्गा, मटन, मछली विक्रेता तथा निगम स्वास्थ्य सफाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 मटन, मुर्गा, मछली इत्यादि बेचने वाले दुकानदारों के साथ बैठक में चर्चा करते हुये महापौर कोसरे द्वारा 3 बिंदुओं पर निर्देश प्रदान किये गये है, जिसमें सर्वप्रथम यह कि सभी मटन, मांस, मुर्गा बेचने वाले दुकानदार प्रतिदिन दुकान से निकलने वाले अवशेष काले रंग के प्लास्टिक थैले में पूरी तरह पैक कर निगम के सफाई अमले को प्रदान करेंगे, ना कि उसे खुले में फेकेंगे।

वही सभी मांस, मछली, मटन विक्रेता 500 रू. राशि प्रतिमाह यूजर चार्ज के रूप में निगम कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके आलावा तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण बिंदू पर निर्देशित करते हुये कोसरे ने मांस विक्रेताओं से कहा कि मांस, मुर्गा, मटन और मछली बेचने के लिए निर्धारित स्थान पर ही विक्रय की अनुमति होगी। अन्य किसी स्थान पर खुले में मांस, मटन विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकर, स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा बैठक में शामिल रहे। साथ ही भिलाई 3 चरोदा क्षेत्र में मांस विक्रय करने वाले व्यापारी शेख इमरान, रामप्रसाद बंजारे, तिलक ढीमर, सागर यादव, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news