दुर्ग

फायरिंग करने वाले आरोपियों के कब्जों पर चला बुलडोजर
28-Jun-2024 8:14 PM
फायरिंग करने वाले आरोपियों  के कब्जों पर चला बुलडोजर

 सौ से अधिक बल की मौजूदगी में कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 जून।
भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गोलीकांड में शामिल आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। 

ज्ञात हो कि गोलीकांड में शामिल आरोपी का घर भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 ए मार्केट के समीप स्थित है। इस अवैध आवास को गिराने की कार्रवाई आज की गई। इस दौरान स्थल पर 100 से अधिक पुलिस कर्मचारी एवं प्रवर्तन विभाग बीएसपी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

गौरतलब हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा टाउनशिप के सेक्टर-6 में उन अपराधियों के अवैध आवासों को आज खाली कराया जा रहा है, जो पिछले दिनों गोली कांड में शामिल थे। बीएसपी द्वारा इस तरह की कार्रवाई भिलाई में पहली बार की जा रही है। कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिस वाले उपस्थित रहे।

भिलाई में विगत रात्रि डेढ़ बजे घटनास्थल सेक्टर-10 पुलिया के पास सेंट्रल एवेन्यू रोड में अमित जोश एवं उसके साथी सागर बांधे उर्फ डांगी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा विश्रामपुर निवासी रमनदीप उसके दो दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव पर फायर किया गया था। 

इस गोलीकांड में आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गोलियां लगी थीं। घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा और यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमित जोश एवं सागर की तलाश की जा रही है।

दोनों के फरार होने की स्थिति में आज पुलिस द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए इनके अवैध घरों को गिराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news