रायपुर

ह्युमन राइट कमीशन लिखे कार में सवार युवकों ने वकील के साथ की मारपीट
04-Jul-2024 2:19 PM
ह्युमन राइट कमीशन लिखे कार में सवार युवकों ने वकील के साथ की मारपीट

मोबाइल चोरी के शक में बलवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
पुलिस ने कल रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें कल रात वकील, बिजली का काम करने वाले के साथ काम के से घर वापस आते समय नशेड़ी युवकों ने रास्ता रोककर गाली गजौज कर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला किया। वहीं आजाद चौक और राखी पुलिस ने बलवा का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक डीडी नगर थाना में मारपीट के दो प्रकरण दर्ज हुए । इसमें पार्थिवी पोविंस निवासी आसुतोष साहू जो पेशे से वकील है के साथ कल रात कार चालक जिसमें जिला सचिव ह्युमन राईट कमीशन लिखा हुआ था, में बैठे पंडित नाम के युवक और उसके साथी नशे की हालत में गोल चौक के पास तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। जिनसे नाम पूछे जाने पर आसुतोष के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट कर दी। 

इधर रात 11.30 काम से घर लौट रहे जीतेंद्र टेमरे के साथ मोहल्ले के युवक दादू और उसके साथी ने रास्ता रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से हमता कर दिया। जिससे जीतेंद्र के हाथ और सिर पर चोट आई। 

इधर राखी इलाके में मोबाइल चोरी के शक में कल रात पड़ोसियों के बीच हुए विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने थाना जाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया। 

ग्राम भेलवाडीह निवासी बेनीराम बारले ने पुलिस को बताया कि कल शाम वह काम करके घर आया तो पडोस के रहने वाला गोपी सोनवानी  तुम्हारा छोटा भाई टीकाराम ने मेरा मोबाईल चोरी किया है कह कर मंगल सोनवानी, चंद्रिका सोनवानी एवं चमेली सोनवानी ने गाली गलौज कर मारपीट की। छोटे भाई खेलन को  जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से हमला किया। जिससे खेलन के सिर दाहिना पैर, बाया हाथ चोट आई। इसकी शिकायत बेनीराम ने राखी थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। आजाद चौक पुलिस ने शेख फजल की रिपोर्ट पर  शेख अफरोज, रसीदा बी, बबली के खिलाफ 296, 351(2), 391(2), 115(2)और 3(5)का अपराध दर्ज किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news