रायपुर

बोरियाखुर्द के ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के जेवर पार
04-Jul-2024 2:15 PM
बोरियाखुर्द के ज्वेलरी शॉप  से 10 लाख के जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
राजधानी में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढऩे लगी है। बीते 4 दिन में चार सेंधमारी को अंजाम दिया गया ।

गुरूवार तडक़े चोर टिकरापारा इलाके के बोरियाखुर्द मेन रोड पर स्थित प्रभुचंदा ज्वेलर्स साफ कर गए। आधी रात बाद करीब 2.40 ज्वेलर्स के शटर का ताला तोडक़र भीतर घुसे चोरों ने शो केस में लगे सोने चांदी के जेवर और गल्ले में रखे 25 हजार रूपए पार कर गए। सुबह पड़ोसी ने फोन पर ज्वेलर्स के संचालक कमल बघेल को शटर टूटे होने की सूचना दी। कमल ने आकर देखा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा। पुलिस के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत 10 लाख से अधिक है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पड़ताल कर रही है। 

इसी तरह से राजधानी के उत्तरी थोर उरला छोर में भी एक दुकान के कर्मचारी ने ही गल्ले से दो लाख चुरा लिए। पुलिस के मुताबिक बंजारी नगर खमतराई निवासी हेम कुमार साहू (35) की मेटल पार्क रोड पर विद्या ट्रेडर्स नाम से दुकान है। उसने अपने कर्मचारी पर आकाश जांगड़े पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 2 जुलाई की दोपहर झाड़ू पोछा के दौरान आकाश ने गल्ले में रखे 201000 रूपए चुरा लिए। उरला पुलिस ने धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news